Shayari & Quotes - Lyricsavan

1.

Shayari

दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,

मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,

चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,

मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।


2.

Toilet-Ek Prem Katha

जब से मिला हूँ तुझसे
मुस्कुराता रहता हूँ
जो भी मिलता है मुझसे
सुनाता फिरता हूँ


3.

Toilet-Ek Prem Katha

पल पल मेरा तेरे ही संग बिताना है

अपनी वफ़ा से तुझको सजाना है

दिल चाहता है तुझे कितना बताना है

हाँ तेरे संग ही मेरा ठिकाना है

Previous Post Next Post